नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना संकट का समाधान तलाशने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को काम पर लगाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस एक चुनौती के साथ अवसर भी लेकर आया है.
गांधी ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 महामारी बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है. हमें अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को संकट के इस समय में नवोन्मेषी समाधान के लिए काम पर लगाने की जरूरत है.’
कांग्रेस ने किया रणनीति समूह का गठन- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने त्वरित समस्या और उसके समाधान के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यों की एक रणनीति समूह गठित की है. यह कमेटी रोज बैठक कर कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी. कमेटी में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को कॉन्वेनर बनाया गया है.
Congress interim president Sonia Gandhi constitutes a consultative group of 11 party members, chaired by former Prime Minister Dr. Manmohan Singh, to formulate views of the party on various issues. Rahul Gandhi and P Chidambaram, also among the members. pic.twitter.com/WXPQpWndkr
— ANI (@ANI) April 18, 2020
राहुल ने बोला था हमला– इससे पहले गुरूवार को मीडिया से बातचीत कर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. राहुल ने कहा था कि केंद्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करें.
अब तक 480 की मौत– कोरोनावायरस के कारण देश में अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 41 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं इस वायरस से अब तक 14378 लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया की बात करें तो इस वायरस की चपेट में आने से डेढ़ लाख लोग मारे जा चुके हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी