Rahul Gandhi in London : राहुल गांधी अचानक विदेश क्यों गए? बीजेपी के सवाल का कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Rahul Gandhi in London : राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी ने सवाल उठाया. इसके बाद कांग्रेस की ओर से जवाब आया. कांग्रेस ने कहा कि राहुल भांजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने के लिए लंदन गए हैं. पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय हमेशा की तरह अपनी गंदी चालें चल रहा है. राहुल लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे.

By Amitabh Kumar | June 24, 2025 11:46 AM
an image

Rahul Gandhi in London : कांग्रेस ने मंगलवार को राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी द्वारा सवाल उठाने के बाद प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह अपनी भांजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने के लिए लंदन गए हैं और जल्द ही स्वदेश लौटेंगे. राहुल गांधी की भांजी और प्रियंका गांधी वाड्रा की पुत्री मिराया ब्रिटेन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं.

राहुल गांधी बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? अमित मालवीय का सवाल

बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने इससे पहले गांधी के देश से “बार बार बाहर जाने” को लेकर हमला बोला था. मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, “राहुल गांधी पिछले हफ्ते गुप्त रूप से छुट्टी मानने के लिए विदेश दौरे पर थे. अब, वह फिर से एक और अज्ञात स्थान पर विदेश चले गए हैं.” उन्होंने कहा, “वह बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें इतनी बार देश से दूर रखती है? विपक्ष के नेता के रूप में, उन्हें भारत के लोगों को जवाब देना होगा.”

जल्द ही वापस आएंगे राहुल गांधी: पवन खेड़ा

सोशल मीडिया पर ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी बहरीन गए हैं. हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उनकी फ्लाइट का शेड्यूल नई दिल्ली-बहरीन-लंदन था. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री कार्यालय अपनी घटिया चालों पर कायम है. वह और कुछ नहीं जानता. राहुल गांधी अपनी भांजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने के लिए लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version