Manipur Violence: चुराचांदपुर पहुंचे राहुल गांधी, भाजपा ने कहा- चिंगारी भड़काने का काम न करें

Manipur Violence : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले के रोके जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस नेता के मणिपुर दौरे पर कटाक्ष किया है.

By Amitabh Kumar | June 29, 2023 4:41 PM
an image

Manipur Violence : मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज इंफाल पहुंचे. बिष्णुपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोक दिया. मामले पर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आयी है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी के मणिपुर जाने से पहले वहां की ऑल मणिपुर स्टूडेंट यूनियन ने राहुल गांधी के विजिट को बायकॉट करने की मांग की है. कई सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन ने भी आह्वान किया था कि राहुल गांधी मणिपुर न आयें और यहां चिंगारी भड़काने का काम न करें.

संबित पात्रा ने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर का दौरा कर रहे हैं. जिद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है संवेदनशीलता….हम एक लोकतांत्रिक देश हैं, यही वजह है कि उन्हें मणिपुर जाने से किसी ने नहीं रोका. हालांकि, मणिपुर प्रशासन ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे की खबर सामने आने के बाद से उनके मणिपुर दौरे पर कई बार विरोध प्रदर्शन हुआ है.

चुराचांदपुर पहुंचे राहुल गांधी

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले के रोके जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. खबर लिखे जाने तक राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंच गये हैं. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह ने कहा कि लोग राहुल गांधी के स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े हैं लेकिन बिष्णुपुर SP, ASP, ADM और अन्य पुलिस अधिकारी सड़कों पर उन्हें रोक रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सड़कें बंद करने के निर्देश भी दिये हैं. वे इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं. वे केवल यह कह रहे हैं कि कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे.


क्यों रोका गया काफिला

इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार हिंसा प्रभावित राज्य में राहुल गांधी की यात्रा को विफल करने की पूरी कोशिश कर रही है. क्षेत्र में राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को राज्य की राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर दूर बिष्णुपुर में पुलिस ने रोक दिया. पुलिस अधिकारियों ने मामले को लेकर कहा कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोकने का काम किया गया. उनकी सुरक्षा को खतरा है. हम राहुल गांधी को आगे बढ़ने देने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version