तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है. आज इस प्रचार का अंतिम दिन है. इस बीच एक वीडियो समने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नजर आ रहे हैं जो ऑटो की सवारी करते दिख रहे हैं.
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ऑटोरिक्शा में सवारी की। pic.twitter.com/rDHICA1OdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इससे पहले मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था.
वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीले रंग के ऑटो में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने ऑटोरिक्शा में सवारी की. यदि आपको याद हो तो कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता बस और स्कूटी की सवारी कर चुके हैं.
कर्नाटक में मई में हुए चुनाव से पहले भी राहुल गांधी लोगों के बीच पहुंचे थे. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कनिंघम रोड पर स्थित ‘कैफे कॉफी डे’ पर रुके थे और कॉफी पी थी. बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) बस स्टॉप के समीप उन्होंने कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की और बस पर सवारी भी की थी.
मिजोरम में भी राहुल गांधी कुछ अलग अंदाज में नजर आए थे. यहां राहुल गांधी आइजोल में एक स्कूटी में भी सवार हुए. स्कूटी में राहुल गांधी पीछे बैठे नजर आये थे. सुरक्षा के लिए राहुल गांधी ने हेलमेट भी लगाया था. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जयपुर में भी जुदा अंदाज देखने को मिला था. वो पिंक सिटी की सड़कों पर स्कूटी की सवारी करते दिखे थे.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. दरअसल, वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और कुलियों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी नजर आये थे. इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए थे और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं थीं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी