स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो

तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियान आज थम जाएगा, जहां का चुनावी मौसम अन्य चार राज्यों- मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की तुलना में काफी लंबा रहा. इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब नजर तेलंगाना पर है. इस बीच राहुल गांधी को ऑटो की सवारी करते वीडियो वायरल हो रहा है.

By Amitabh Kumar | November 28, 2023 1:04 PM
an image

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है. आज इस प्रचार का अंतिम दिन है. इस बीच एक वीडियो समने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नजर आ रहे हैं जो ऑटो की सवारी करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इससे पहले मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था.

वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीले रंग के ऑटो में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने ऑटोरिक्शा में सवारी की. यदि आपको याद हो तो कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता बस और स्कूटी की सवारी कर चुके हैं.

कर्नाटक में मई में हुए चुनाव से पहले भी राहुल गांधी लोगों के बीच पहुंचे थे. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कनिंघम रोड पर स्थित ‘कैफे कॉफी डे’ पर रुके थे और कॉफी पी थी. बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) बस स्टॉप के समीप उन्होंने कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की और बस पर सवारी भी की थी.

मिजोरम में भी राहुल गांधी कुछ अलग अंदाज में नजर आए थे. यहां राहुल गांधी आइजोल में एक स्कूटी में भी सवार हुए. स्कूटी में राहुल गांधी पीछे बैठे नजर आये थे. सुरक्षा के लिए राहुल गांधी ने हेलमेट भी लगाया था. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जयपुर में भी जुदा अंदाज देखने को मिला था. वो पिंक सिटी की सड़कों पर स्कूटी की सवारी करते दिखे थे.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. दरअसल, वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और कुलियों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी नजर आये थे. इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए थे और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version