Home Badi Khabar क्‍या अध्‍यक्ष पद के लिए राहुल गांधी मान जाएंगे ? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्‍या बोले अशोक गहलोत

क्‍या अध्‍यक्ष पद के लिए राहुल गांधी मान जाएंगे ? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्‍या बोले अशोक गहलोत

0
क्‍या अध्‍यक्ष पद के लिए राहुल गांधी मान जाएंगे ? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्‍या बोले अशोक गहलोत
New Delhi: Congress leader Rahul Gandhi addresses a press conference at AICC headquarters, in New Delhi, Friday, Aug. 5, 2022. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI08_05_2022_000068B)

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ-साथ कांग्रेस विरोधी पार्टियां भी इस सवाल का जवाब जानने को बेताब है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि भाजपा लगातार कहती नजर आती है कि कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सकती है. इस बार राहुल गांधी भी अध्‍यक्ष पद से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं लेकिन राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत उन्हें लगातार मना रहे हैं.

अखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें. उन्होंने यहां राजस्थान सरकार के ‘इनवेस्टर सम्मिट’ से जुड़े कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात की और कहा कि हम आखिरी क्षण तक राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस कार्य समिति की 28 अगस्त को बैठक हो रही है. हम चाहेंगे कि वह अध्यक्ष बनें.

राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कार्यकर्ता होंगे निराश

आगे अशोक गहलोत ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कई लोग निराश हो जाएंगे और घर बैठक जाएंगे. उन्होंने कहा कि आखिरी क्षण तक राहुल गांधी को मनाने का प्रयास किया जाएगा. गहलोत ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई है.

Also Read: राहुल गांधी ने पद से खुद दिया था इस्तीफा… बोले आनंद शर्मा- कांग्रेस को समावेशी और सामूहिक सोच की जरूरत
कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा ?

यह पूछे जाने पर कि क्या यह निर्णय हुआ है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में किसी ने आपको (मीडिया को) यह बताया है क्या ? जब तक आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक आप या मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. अध्यक्ष पद पर उनकी दावेदारी की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह बहुत लंबे अरसे से मीडिया में चल रहा है. फैसला क्या होगा, क्या नहीं होगा, किसी को मालूम नहीं है.

सोनिया गांधी के साथ गहलोत की मुलाकात

सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गयी हैं. हमने शिष्टाचारवश मुलाकात की थी. मैं और वेणुगोपाल जी गुजरात जा रहे थे तो गुजरात के लिए हमने उनसे आशीर्वाद भी लिया. उनका यह भी कहना था कि मुझे दो जिम्मेदारियां दी गयी हैं. एक तो गुजरात के लिए मुझे वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है, वह मैं निभाता रहूंगा. (राजस्थान के) मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे भी मैं निभाता रहूंगा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से कैसे बने, यह मेरा प्रयास रहेगा. यही मेरे दो काम रहेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे तो गहलोत ने कहा कि वह सोनिया गांधी के साथ बाहर गये हैं. यहां चर्चा कर दें कि सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गयी हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version