Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 साल बाद विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव अभियान में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियां करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों?
राहुल गांधी की रैली रामबन और अनंतनाग में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां करेंगे. वह सुबह 10 बजे विशेष उड़ान से जम्मू के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे रामबन में पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह दोपहर 1 बजे अनंतनाग के लिए रवाना होंगे और वहां डेढ़ बजे दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान, राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे. इसके बाद, वह दोपहर 3 बजे श्रीनगर से विशेष उड़ान से दिल्ली लौट जाएंगे.
#WATCH | Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi will kickstart his party's campaign for the Jammu and Kashmir Assembly election today. He will address two public rallies in the Ramban and Anantnag districts.
— ANI (@ANI) September 4, 2024
(Visuals from the area in Anantnag where his rally will be held.… pic.twitter.com/ISBWkDwjh4
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ लड़ेंगी चुनाव
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगी. दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर. पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी और दो सीटें सहयोगी दल सीपीआईएम और पैंथर्स को दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें: ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात के बाद आज सिंगापुर पहुंचेंगे PM Modi, जानें क्या है एक्ट ईस्ट पॉलिसी
जानें चुनाव की तारीखें
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. मतदान की तिथियां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को निर्धारित की गई हैं. चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को चुनाव परिणामों की घोषणा करेगा.
PM Modi की रैली अगले सप्ताह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इनमें से दो रैलियां जम्मू क्षेत्र में और एक रैली कश्मीर में करेंगे. उनके भाषणों में अनुच्छेद 370 की समाप्ति और हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही, वह पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के लिए एससी/एसटी समुदायों के कोटा का भी जिक्र कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 8 सितंबर के बाद केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर सकते हैं, और वह जम्मू क्षेत्र के डोडा में कम से कम एक रैली को अवश्य संबोधित करेंगे, जहां हाल ही में कई आतंकवादी हमले हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi MCD: केंद्र ने दिल्ली में उपराज्यपाल की शक्ति बढ़ाई, बोर्ड अधिकारियों की नियुक्ति का मिला अधिकार
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी