स्कूल के बच्चों को राहुल गांधी का संदेश
राहुल गांधी ने लोगों को हिम्मत और सांत्वना देते हुए कहा कि स्थिति जल्द ही ठीक हो जाएगी. स्कूल के बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुश्किल भरे हालात से बाहर निकलने के लिए आपको खूब मेहनत और पढ़ाई करनी होगी. साथ ही अच्छे दोस्त बनाने होंगे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है.
राहुल गांधी पहुंचे श्रीनगर
राहुल गांधी ने इससे पहले पहलगाम में हुए हमले के कुछ दिन बाद 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा किया था. उस समय उन्होंने यहां एलजी मनोज सिन्हा और सीएम अब्दुल्ला से मुलाकात की थी. साथ ही पीड़ितों के परिवार से भी उन्होंने मुलाकात कर शोक जताया था.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके तहत 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इसका जवाब आम लोगों के घरों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया गया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट