राहुल गांधी के हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ये 3 तस्वीरें आईं मार्मिक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. आप भी देखें इन तस्वीरों को

By Amitabh Kumar | July 6, 2024 9:34 AM
an image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ में मारे गये लोगों के परिवारों से मिलने शुक्रवार को पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. इनमें से कुछ तस्वीरों की चर्चा सोशल मीडिया यूजर लगातार कर रहे हैं और इसे काफी मार्मिक बता रहे हैं. आइए इन तस्वीरों को देखें…

पहली तस्वीर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं. बच्ची की आंखों में आंसू हैं. वह लगातार रो रही है. उसके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहुल गांधी उस बच्ची को अपनी हाथों से पकड़े हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता की आंखें नम नजर आ रहीं हैं.

दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी के साथ एक महिला दिख रही है. महिला की आंखों में आंसू हैं. वह अपने दोनों हाथों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पकड़े हुए है. महिला की आंखों से लगातार आंसू की धार गिर रही है. इस दौरान भी राहुल गांधी की आंखें नम दिख रही हैं.

तीसरी तस्वीर में केवल एक महिला है जो राहुल गांधी के सामने दिख रहीं हैं. यह महिला भी लगातार रो रहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि वह हाथरस भगदड़ के बोर में कांग्रेस नेता को बता रहीं हैं.

राहुल गांधी से मिलकर क्या बोले पीड़ित परिवार के लोग

विभव नगर इलाके में एक पार्क के बाहर बैठे 26 वर्षीय विनीत कुमार ने कहा कि सब राजनीति करने में लगे हैं. अच्छा है कि किसी ने तो यहां आने की जहमत उठाई. शुभम भारती ने कहा कि यदि राहुल गांधी के आने की वजह पीड़ितों से मिलना है तो भी ठीक ही है. कम से कम कोई लोकप्रिय राजनीतिज्ञ तो विभव नगर में आया.

Read Also : Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के चार दिन बाद बाबा नारायण साकार हरि सामने आया, जारी किया बयान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version