Lok Sabha Election 2024: क्या वायनाड से नहीं लड़ेंगे राहुल गांधी? केरल में फंस गई कांग्रेस
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन रह गये हैं. इस बीच केरल का वायनाड संसदीय क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. जानें क्यों
By Amitabh Kumar | February 27, 2024 3:35 PM
Lok Sabha Election 2024: कुछ दिनों के बाद लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियों तैयारियों में जुट चुकी है. वर्तमान में जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह सीट केरल की वायनाड है जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं. दरअसल, केरल में विपक्षी गठबंधन इंडिया को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार महत्वपूर्ण सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. पार्टी की वरिष्ठ नेता एनी राजा को वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतारने का काम किया गया है जिसके बाद से बयानबाजी का दौर जारी है.
#WATCH | CPI(M) leader Brinda Karat says, " CPI(M) has declared its candidate for the seat in Wayanad, Comrade Annie Raja, who has played a key role in 'Mahila Andholan'…Rahul Gandhi and Congress need to think, they say that their fight is against BJP. In Kerala, if you come… pic.twitter.com/uo1EusCN5G
कांग्रेस को वायनाड के बारे में सोचने की जरूरत: वृंदा करात
सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने मामले को लेकर कहा है कि सीपीआई (एम) ने वायनाड सीट के लिए कॉमरेड एनी राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने ‘महिला आंदोलन’ में अहम भूमिका निभाई है. राहुल गांधी और कांग्रेस को सोचने की जरूरत है… वे कहते हैं कि उनकी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है. केरल में, यदि आप आते हैं और सीपीआई (एम) के खिलाफ लड़ते हैं, तो आप क्या मैसेज देंगे जनता को? इसलिए कांग्रेस को एक बार फिर से अपनी सीट के बारे में सोचने की जरूरत है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने एनी राजा को वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से राहुल गांधी अभी सांसद हैं.
भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. अभी इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सांसद हैं.
भाकपा ने पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनिल कुमार और पार्टी की युवा इकाई ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता सी ए अरुणकुमार को क्रमश: त्रिशूर और मवेलीक्कारा से चुनावी मैदान में उतारा है.