Railway: आने वाले समय में 100 अमृत भारत ट्रेन का शुरू होगा संचालन

रेलवे लंबी दूरी के लिए पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेन का भी संचालन कर रही है. इसके अलावा मेमू और ईएमयू ट्रेन का भी संचालन कम दूरी की यात्रा के लिए किया जाता है. अमृत भारत एक्सप्रेस, मेमू ट्रेन के निर्माण को बढ़ावा देने के अलावा रेलवे जनरल कोच की संख्या में लगातार वृद्धि कर रहा है ताकि आम लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

By Anjani Kumar Singh | July 30, 2025 7:06 PM
an image

Railway: आम लोगों के सफर का सबसे पसंदीदा साधन रेलवे है. हर रोज करोड़ों यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं. समय के साथ बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से लगातार सुविधा का विकास किया जा रहा है साथ ही यात्रा को बेहतर करने के लिए जनरल श्रेणी में यात्रा को आधुनिक बनाने की लगातार कोशिश हो रही है. पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में आम लोगों की सुविधा के लिए लंबी दूरी के ट्रेन में 1250 जनरल कोच को जोड़ने का काम किया गया. इस दौरान नॉन एसी जनरल और स्लीपर कोच की संख्या 57200 थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 70 फीसदी अधिक रही. वहीं इस दौरान एसी कोच की संख्या 25 हजार रही जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी अधिक थी. 


जनरल कोच की बढ़ती संख्या के कारण आम लोगों के यात्रा की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गयी. रेल मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2020-21 में कोरोना के समय जनरल और अनारक्षित कोच में 99 करोड़, वर्ष 2021-22 में 275 करोड़, वर्ष 2022-23 में 553 करोड़, वर्ष 2023-24 में 604 करोड़ और वर्ष 2024-25 में 653 करोड़ लोगों ने यात्रा की. इस दौरान अनारक्षित कोच की संख्या में 78 फीसदी और एसी कोच की संख्या में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. 

अनारक्षित कोच में लगातार हो रहा है सुविधाओं का विकास 


आम लोगों को ट्रेन की बेहतर यात्रा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने नीति बनाई है. लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस नीति के तहत 22 कोच वाले ट्रेन में 12 कोच जनरल और स्लीपर क्लास के होने का प्रावधान किया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोग यात्रा कर सके. इसके अलावा रेलवे लंबी दूरी के लिए पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेन का भी संचालन कर रही है. इसके अलावा मेमू और ईएमयू ट्रेन का भी संचालन कम दूरी की यात्रा के लिए किया जाता है. अमृत भारत एक्सप्रेस, मेमू ट्रेन के निर्माण को बढ़ावा देने के अलावा रेलवे जनरल कोच की संख्या में लगातार वृद्धि कर रहा है ताकि आम लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है अमृत भारत 

मौजूदा समय में रेलवे नॉन एसी अमृत भारत ट्रेन का संचालन कर रहा है. जिसमें 11 जनरल कोच के अलावा 8 स्लीपर कोच होते है. इसके अलावा एक पैंट्री कार दो सामान ले जाने वाले कोच के अलावा दिव्यांग के लिए एक अलग कोच की व्यवस्था की गयी है. इस ट्रेन का निर्माण आम लोग की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है. रेलवे ऐसे 100 अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है. 

इस ट्रेन में यात्री सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तरह सीट बनाया गया है. सभी कोच में सीसीटीवी मौजूद है. शौचालय को आधुनिक बनाने के साथ लाइटिंग की व्यवस्था भी बेहतर की गयी है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version