Railway:रेल सेवा को एक जगह मुहैया कराने के लिए रेलवे एक सुपर एप का निर्माण कर रही है. इस एप के जरिये यात्री टिकट की बुकिंग, पीएनआर स्टेटस की जानकारी, ट्रेन की ट्रैकिंग के अलावा अन्य सुविधा हासिल हो पायेंगे. सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने की दिशा में बहुत काम किया गया है. यात्रियों की सुविधा बेहतर करने को प्राथमिकता दी गयी है और इस कड़ी में सुपर एप का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 5300 किलोमीटर नये रेलवे ट्रैक को बिछाने का काम किया गया है. यह स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. वहीं रेलवे सुरक्षा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 10 साल पहले हर साल 171 ट्रेन हादसे होते थे, जिसमें अब 40 फीसदी की कमी आयी है. सरकार इसे और कम करने का लगातार प्रयास कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर 10 हजार कोच में कवच सिस्टम लगाया जायेगा. आम लोगों को सस्ता सफर मुहैया कराने के लिए अमृत भारत ट्रेन चलायी जा रही है और एक हजार किलोमीटर की यात्रा पर 400 रुपये का किराया लिया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन के बारे में कहा कि दूसरे देशों ने इसमें रुचि दिखायी है.
संबंधित खबर
और खबरें