Railway News: छुट्टियों में ट्रेन से घूमने का है प्लान? इन तारीखों में कैंसिल हैं कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Railway News: गर्मियों में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. अप्रैल में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. 18 से 24 अप्रैल के बीच रायगढ़, बिलासपुर, टाटानगर, जबलपुर, पुणे, मुंबई सहित कई रूट्स की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें.

By Ayush Raj Dwivedi | April 18, 2025 8:36 AM
feature

Railway News: गर्मियों का मौसम आते ही लोग वेकेशन के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने निकलते हैं. ऐसे में ट्रेन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रांसपोर्ट विकल्प बनता है. लेकिन अगर आपने भी अप्रैल के महीने में ट्रेन से यात्रा की योजना बनाई है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने अप्रैल में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कब-कब और कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?

  • 18 से 24 अप्रैल के बीच रद्द रहेंगी इतनी ट्रेन
  • 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
  • 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 18 से 23 अप्रैल के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
  • 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
    68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

कौन-कौन सी ट्रेनों पर रखें नजर

  • 23 अप्रैल: 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
  • 24 अप्रैल: 20827 जबलपुर-संतरागाछी, 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली, 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली
  • 18 अप्रैल: 22843 बिलासपुर-पटना, 12870 हावड़ा-मुंबई, 12906 शालीमार-पोरबंदर, 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी
  • 20 अप्रैल: 22844 पटना-बिलासपुर, 12869 मुंबई-हावड़ा, 12811 एलटीटी-हटिया
  • 19 अप्रैल: 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा, 20822 संतरागाछी-पुणे, 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो, 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा
  • 21 अप्रैल: 20821 पुणे-संतरागाछी, 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला, 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो, 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी
  • 22 अप्रैल: 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद, 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी
  • 25 अप्रैल: 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद
  • 21, 23, 24 अप्रैल: 12102 शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश से बेहाल होगें ये राज्य, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगा प्रकोप

यह भी पढ़ें.. Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे

यह भी पढ़ें.. नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version