Railway News: छुट्टियों में ट्रेन से घूमने का है प्लान? इन तारीखों में कैंसिल हैं कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Railway News: गर्मियों में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. अप्रैल में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. 18 से 24 अप्रैल के बीच रायगढ़, बिलासपुर, टाटानगर, जबलपुर, पुणे, मुंबई सहित कई रूट्स की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें.
By Ayush Raj Dwivedi | April 18, 2025 8:36 AM
Railway News: गर्मियों का मौसम आते ही लोग वेकेशन के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने निकलते हैं. ऐसे में ट्रेन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रांसपोर्ट विकल्प बनता है. लेकिन अगर आपने भी अप्रैल के महीने में ट्रेन से यात्रा की योजना बनाई है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने अप्रैल में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.