सावधान! इस रूट पर चलने वाली 25 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले देखें लिस्ट!
Railway News: अगर आप अप्रैल महीने में ट्रेन यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर मंडल में तीसरी लाइन की इंटरलॉकिंग के काम के चलते 25 प्रमुख ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जो 18 अप्रैल से 7 मई तक लागू रहेगा. इनमें पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस, और लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | April 19, 2025 10:56 AM
Railway News: यदि आप अप्रैल महीने में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर मंडल में तीसरी लाइन की इंटरलॉकिंग के काम के कारण कुल 25 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. यह कैंसिलेशन 18 अप्रैल से 07 मई तक लागू रहेगा। ट्रेनों की इस लिस्ट में कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, जैसे पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस, और लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस.
15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस (27 अप्रैल से 03 मई)
20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस (19 अप्रैल से 02 मई)
12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल 2025
12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस – 22 और 29 अप्रैल 2025
12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 23 और 30 अप्रैल 2025
15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 27 अप्रैल से 3 मई 2025 तक प्रतिदिन
15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस – 27 अप्रैल से 3 मई 2025 तक प्रतिदिन
15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस – 22 और 29 अप्रैल 2025
15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस – 24 अप्रैल और 1 मई 2025
15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस – 24 अप्रैल और 1 मई 2025
15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस – 26 अप्रैल और 3 मई 2025
15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस – 24 अप्रैल और 1 मई 2025
रेलवे द्वारा यह कदम गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट डिवीजन के बीच तीसरी लाइन की इंटरलॉकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उठाया गया है. यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन के स्टेटस की जांच जरूर कर लें, ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो.