Rain Alert: 28 मार्च तक दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, उत्तर भारत के 6 राज्यों में बौछार, आंधी-तूफान का अलर्ट
Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में आज बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. अनुमान है कि 28 मार्च तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
By Pritish Sahay | March 27, 2025 5:30 AM
Rain Alert: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसका असर 28 मार्च कर दिख सकता है. आज (27 मार्च) जम्मू कश्मीर समेत देश के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के साथ बौछारों वाली बारिश हो सकती है. अनुमान है कि 28 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इसके बाद धीरे-धीरे यह शांत हो जाएगा.
देश भर का मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ट्रफ के रूप में मौजूद है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान पर स्थित है. इन दोनों मौसम प्रणालियों के कारण आज पहाड़ी राज्यों में बहुत भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं पंजाब और हरियाणा के मैदानी और तराई इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. बारिश की संभावना काफी कम है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का इन राज्यों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिखेगा. यहां मध्यम से भारी बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की प्रबल संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी गर्ड-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दक्षिण भारत के केरल, दक्षिण तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कई इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी
पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग हलकान हैं. उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से तप रहे हैं. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को भीषण गर्मी पड़ी. राजधानी दिल्ली में गर्मी का पारा चढ़कर करीब 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी आज गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
राजस्थान में पड़ रही सामान्य से अधिक गर्मी
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का दौर शुरू हो गया है जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक तक पहुंच गया है. आईएमडी के मुताबिक राज्य के अधिकतर जगहों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर दिख सकता है. जोधपुर और बीकानेर में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.आंशिक बादल छाए रहने की भी उम्मीद है.