Rain Alert Durga Puja: दुर्गा पूजा का त्योहार शुरू हो चुका है. त्योहार पर बारिश का खतरा नजर आने लगा है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में दुर्गोत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है. दोनों राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गइ्र है, जिससे पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
Rain Alert Bengal: बंगाल में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम प्रणाली के प्रभाव के कारण उप-हिमालयी जिलों में शनिवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश होगी. पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो सकता है. विभाग ने कहा कि शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के साथ-साथ उत्तर और बंगाल की खाड़ी के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी.
Rain Alert Jharkhand: झारखंड में होगी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में 4 और 5 अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. 5 अक्टूबर को रांची में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिन तक बारिश-वज्रपात की चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इन 2 दिनों तक झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है. शनिवार के बाद तापमान में भी गिरावट आने लगेगी.
Rain Alert in Durga Puja 2024: इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले 6-7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु, में बारिश की गतिविधि में वृद्धि देखने को मिल सकती है. अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश कुछ भागों, मध्य प्रदेश के कुछ भागों, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ भाग और महाराष्ट्र के कुछ भागों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही है.
Read Also : Bihar Weather: नेपाल में भारी बारिश से बढ़ी बिहार की चिंता, आज 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी…
Rain Alert in Bihar: बिहार में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 8 से 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई बिहार से हो जाती है, लेकिन इस साल 15 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना है. इस दौरान बिहार के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 15 अक्टूबर के बाद बिहार से मानसून की विदाई हो सकती है.
(इनपुट पीटीआई)
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी