Rain Alert: दिल्ली, मुंबई, राजस्थान में बारिश का तांडव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: देश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. केरल से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर भारत के राज्यों तक पहुंच चुका है. मुंबई समेत कई शहरों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में तेज़ हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 27, 2025 8:02 AM
an image

Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है. केरल से शुरू होकर अब महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मायानगरी मुंबई समेत देश के कई शहरों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

दिल्ली-मुंबई में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. उमस जरूर बनी रहेगी, लेकिन बारिश से गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है.

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला

राजस्थान में भी मौसम ने ‘नौतपा’ के साथ ही करवट बदलनी शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटों में जयपुर समेत कई जिलों में तेज मेघगर्जन, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कुछ इलाकों में लू (हीट वेव) का असर अब भी बरकरार है.

बिहार में भी बारिश के आसार

पटना में मंगलवार को बादल छाए रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के साथ ही एक-दो जगहों पर ठनका और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बिहार के 14 जिलों में मंगलवार को ठनका और आंधी की चेतावनी है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. उत्तर बिहार के एक-दो स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version