Rain Alert: देशभर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी-तूफान, भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. 5 से 8 मई तक गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
उत्तर भारत में दिखेगा बारिश का कोहराम
उत्तर-पश्चिम भारत के लिए अगले 4-5 दिनों तक बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है. 6 और 7 मई को उत्तराखंड में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. उधर, पूर्वी भारत—विशेषकर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल—में 7 मई से मौसम की मौजूदा अस्थिरता में कमी आने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और अयोध्या जिलों में 41-61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, ओले गिरने और गरज-बरस के साथ बिजली गिरने की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
मध्य भारत में गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहेगा, जबकि प्री-मॉनसून गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम सुहाना हो गया है. हजारीबाग जैसे क्षेत्रों में बारिश से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन किसान परेशान हैं.
तेज हवा और आंधी का अलर्ट जारी
तटीय आंध्र प्रदेश में मौसम और अधिक गंभीर हो गया है। प्रकाशम, कृष्णा, बापटला, नेल्लोर और तिरुपति जिलों में भारी बारिश और 62-87 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गंभीर बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अल्लूरी सीतारमा राजू, विजयनगरम, अनाकापल्ली, विशाखापत्तनम, काकीनाडा और कोनसीमा जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है.
बिहार में दिखेगा बदलता मौसम का मिजाज
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के वेस्ट और ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, अरवल, जमुई, मुंगेर समेत 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 5 और 6 मई को 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी