दिल्ली में आज से बारिश, गर्मी से राहत
दिल्ली में पूर्वी हवाओं के कारण नमी बढ़ी है और हल्की बारिश के बाद भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आज से पूरे सप्ताह मौसम बदलने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट और उमस में राहत मिल सकती है.
राजस्थान में भी मानसून सक्रिय
राजस्थान में भी मानसून की सक्रियता दिख रही है। कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी राजस्थान में 25 से 27 जून तक बारिश और आंधी का दौर रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 27 जून से भारी बारिश की नई लहर शुरू हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने यहां ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. शुक्रवार को राज्य में मानसून की एंट्री हो चुकी है.
यूपी और एमपी में भी बारिश का सिलसिला
गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी 27 जून तक भारी बारिश का अनुमान है.
गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
सूरत में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. निचले इलाकों में जलभराव से चार से पांच सोसायटी प्रभावित हैं, हालांकि अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है.
बिहार, झारखंड, ओडिशा और विदर्भ में 25 से 27 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.