Rain Alert: पूर्वी और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश, अगले 24 घंटों तक अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई और इलाकों में बीते 24 घंटों से बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश और तेज हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | March 22, 2025 9:45 AM
an image

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारत के पूर्व और मध्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 से 48 घंटों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई.

एंटीसाइक्लोन के कारण हो रही बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बदले हुए मौसम का मुख्य कारण एंटीसाइक्लोन है, जो उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. यह मौसमी सिस्टम नमी को पूर्वी और मध्य भारत की ओर धकेल रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ फैला हुआ है. इस कारण मौसमी प्रणाली और अधिक सक्रिय हो रही है. फिलहाल मौसम में जो बदलाव दिख रहा है वो इसी मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण नजर आ रहा है.

कई राज्यों में भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों तक कई इलाकों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा. बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और सिक्किम में बिजली गिरने की घटनाएं होगी. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 21 मार्च, 2025 की दोपहर से 22 मार्च की रात तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

किन राज्यों में होगी ज्यादा बारिश?

स्काई मेट वेदर के मुताबिक मौसमी प्रणाली के कारण अगले 24 से 48 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम प्रणाली में बदलाव का सबसे अधिक प्रभाव दक्षिण-पूर्वी बिहार, झारखंड के कुछ हिस्से और गंगा तटीय पश्चिम बंगाल में दिखेगा. इसके अलावा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हो सकती है.

कब मिलेगी बारिश से राहत?

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 मार्च से पश्चिमी बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है. इसके बाद भी कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. शुक्रवार को राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. कई जगहों में तेज हवा भी चली.

Also Read:

Amit Shah: पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, राज्यसभा में गरजे अमित शाह

Viral Video: टिकट कैंसिल कर ट्रेन में चालाकी दिखा रहा था बेटिकट यात्री, टीटीई ने निकाल दी सारी जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version