सोमवार को छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार, 20 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिनभर चलने वाली हल्की हवाओं और संभावित बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना रह सकता है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सोमवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और तापमान हल्का बढ़कर अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मंगलवार को तेज हवाएं, तापमान स्थिर
मंगलवार को क्षेत्र में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. लेकिन तापमान में किसी खास गिरावट की उम्मीद नहीं है. इस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.
बिहार में फिर बारिश की संभावना
बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बाकी इलाकों में गर्मी का कहर और बढ़ने वाला है. 21 अप्रैल से राज्य में अधिकतम तापमान में तेज़ वृद्धि होने की संभावना जताई गई है, जिससे लू चलने की स्थिति बन सकती है.
बुधवार से फिर बढ़ेगी गर्मी
बुधवार 23 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी दोबारा तेज़ी पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दिन से गर्म हवाएं चल सकती हैं और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. इससे लू जैसे हालात बनने की आशंका है.