दिल्ली में तीन दिन का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 29 से 31 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजधानी में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. हवा की गति 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है.
यूपी-बिहार में बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव
उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. यूपी के पश्चिमी हिस्सों में जहां तापमान में गिरावट के आसार हैं, वहीं अन्य भागों में अगले 48 घंटों में 2-4 डिग्री की वृद्धि संभव है. बिहार के 27 जिलों में आज बारिश की संभावना है, जिनमें से 12 जिलों में भारी बारिश और 15 में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
बारिश की संभावना वाले प्रमुख जिले हैं: सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय और बेगूसराय.
राजस्थान में भीषण गर्मी और बढ़ती उमस
राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राज्य के सीमावर्ती जिलों में भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी है. हालांकि, मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 29 से 31 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.