दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा, बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में घना कोहरा के साथ-साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | January 17, 2025 8:47 AM
an image

Rain Alert: उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड का असर फिर से बढ़ गया है. मैदानी इलाकों में लोग घने कोहरे और सर्द हवाओं का सामना कर रहे हैं, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने सैलानियों की संख्या में इजाफा किया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लोग हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. हालांकि, इन इलाकों में ठंड कम नहीं हुई है और तापमान अब भी शून्य से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

दिल्ली में भी बारिश के बाद एक बार फिर से कोहरा और ठंड लौट आई है. 17 जनवरी को राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया, जिसके चलते खराब दृश्यता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी, जिससे उड़ानों पर असर पड़ा. हालांकि, 7:30 बजे के आसपास विजिबिलिटी में सुधार हुआ और यह 50 मीटर तक पहुंच गई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तापमान के संदर्भ में, आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा, ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: 21 जनवरी को दिल्ली की ओर फिर से मार्च करेंगे 101 किसान, केंद्र पर अनदेखी का आरोप

देश के कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट

दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे का प्रभाव है. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से और उत्तर प्रदेश भी कोहरे की चपेट में हैं. इसके अलावा, उत्तरी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं.

स्काईमेट के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसके बाद यह स्थिति कम हो जाएगी. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 31 आईएएस अफसरों के तबादले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version