Rain Alert: दुर्गा पूजा में बारिश का खलल! IMD ने जारी किया हाई अलर्ट, देखें अगले 7 दिनों की वेदर रिपोर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा है कि 3 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. विभाग ने अगले 7 दिनों में कई राज्यों में मौसम का अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | October 3, 2024 7:15 PM
feature

Rain Alert: गुरुवार (3 अक्टूबर) से पूरे देश में नवरात्रि त्योहार शुरू हो गया है. जगह-जगह पंडाल बन रहे हैं. धूम-धाम से दुर्गा पूजा की तैयारी हो रही है. इस बार दशहरा में खलल पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा है कि दशहरा के दौरान कई राज्यों में बारिश हो सकती है. कई जगहों के लिए IMD ने हाई अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 9 अक्टूबर को भी कई राज्यों में बारिश की आशंका है. बता दें, 9 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की सप्तमी है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो पूजा में बारिश का खलल पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 3 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि अगले 6 से 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत कुछ और इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि आगामी 3 से लेकर 9 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है. आज यानी गुरुवार को तमिलनाडु के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. चेन्नई में भी गुरुवार को सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा था. दिन चढ़ने के साथ ही जोरदार बारिश शुरु हो गई.

3 से 9 अक्टूबर तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने अपने अपडेट रिपोर्ट में कहा है कि 3 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. 3 से लेकर 9 अक्टूबर को असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. इन नौ दिनों में अक्टूबर को बिहार, मध्य प्रदेश, समेत दक्षिण के राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का भी अनुमान जारी किया है.

झारखंड में बारिश का दौर होगा शुरु
झारखंड में एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख होने का मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान जाहिर किया है. मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार से ही कई इलाकों में बादल छाने लगे. कल यानी शुक्रवार (4 October Jharkhand Weather) को राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है. इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 5,6,7,8 अक्तूबर को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत
बिहार बाढ़ से हलकान है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. 27 सितंबर से हथिया नक्षत्र भी शुरू हो गया है. इस नक्षत्र को भारी बारिश के लिए जाना जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल,अररिया, किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version