Rain Alert: 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में तूफान! मौसम लेगा करवट

Rain Alert: भारत के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम का मूड बदल गया है. दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसका असर 11 मार्च तक दिख सकता है.

By Pritish Sahay | March 5, 2025 7:47 PM
an image

Rain Alert: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. आंधी-बारिश के बाद अब तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है. बीते 24 घंटे में पंजाब-हरियाणा से लेकर दिल्ली, यूपी, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र तेज हवाएं चली. मौसम में बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई. असम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली समेत इन इलाकों में तेज हवा चलने की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में बताया दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में ताकतवर सतही हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवा की गति हो सकती है. कुछ इलाकों में हवा की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से आंधी बारिश का दौर

हिमालयी क्षेत्र में 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी असम के आस-पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल में उमस भरा मौसम रह सकता है. आज और कल इस इलाके में हवा और बारिश का प्रभाव दिख सकता है. कल बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

देश भर में मौसम प्रणाली

  • एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों में फैला हुआ है.
  • ताजा पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 11 मार्च तक रह सकता है. इसके कारण बारिश संबंधी गतिविधियों में इजाफा हो सकता है.

तेज हवाओं के कारण राजस्थान में गिरा पार

आईएमडी के मुताबिक तेज हवा के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. विभाग के अनुसार, सात-आठ मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट

तेज हवाओं का दौर राजस्थान में भी जारी है. उत्तरी तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते चौबीस घंटे में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान फिर से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया. रिपोर्ट के मुताबिक नागौर और सीकर में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा देशभर का मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलेंगी. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बन रही हैं. अगले 24 घंटों में राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान और कम हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version