यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में 28 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारों और 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर सिद्धार्थनगर, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर और बलिया में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
दिल्ली में गर्मी का कहर जारी
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था. यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से रात का सबसे अधिक तापमान था. वहीं, शनिवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक था. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को दिल्ली में मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं और मंगलवार से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी चंपारण, पटना, नालंदा और बेगूसराय जिलों में घने बादल छाने के साथ तेज गर्जना और बिजली चमकने की भी संभावना है. तेज हवाओं के साथ बारिश का असर विशेष रूप से फसलों, कच्चे मकानों, वाहनों और यातायात व्यवस्था पर पड़ सकता है. इस मौसम बदलाव के चलते आमजनजीवन बाधित हो सकता है.