Rain Alert: मौसम का फिर दिखेगा कोहराम! यूपी सहित इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश से राहत मिली और मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिससे तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है और 29 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | April 28, 2025 10:39 AM
an image

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. लेकिन रविवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं, जिससे प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (28 अप्रैल) को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इस बदलाव से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे गर्मी से राहत की उम्मीद जताई जा रही है.

यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में 28 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारों और 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर सिद्धार्थनगर, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर और बलिया में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

दिल्ली में गर्मी का कहर जारी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था. यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से रात का सबसे अधिक तापमान था. वहीं, शनिवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक था. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को दिल्ली में मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं और मंगलवार से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी चंपारण, पटना, नालंदा और बेगूसराय जिलों में घने बादल छाने के साथ तेज गर्जना और बिजली चमकने की भी संभावना है. तेज हवाओं के साथ बारिश का असर विशेष रूप से फसलों, कच्चे मकानों, वाहनों और यातायात व्यवस्था पर पड़ सकता है. इस मौसम बदलाव के चलते आमजनजीवन बाधित हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version