Rain Alert in Durga Puja : दुर्गा पूजा में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Rain in Durga Puja : दुर्गा पूजा के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें विभाग ने क्या कहा
By Amitabh Kumar | September 29, 2024 11:31 AM
Rain Alert in Durga Puja :दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान यहां बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं. इस बार बारिश पूजा में खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही दुर्गा पूजा के दौरान मौसम की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त कर दी है. मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक सोमनाथ दत्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर से उत्तर और दक्षिण बंगाल में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 4 से 10 अक्टूबर तक बंगाल के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है.
Durga Puja Weather Jharkhand : दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में 2 अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना व्यक्त की है. इससे 3 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इससे दुर्गा पूजा में लोगों को घूमने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी रांची में विशाल पंडाल तैयार किए जाते हैं जहां भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. पहले ही लो प्रेशर के कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिली जिससे पंडाल बनाने का काम में बाधा आई.
Durga Puja Weather Bengal : बंगाल के सभी जिलों में होगी बारिश
पूजा के सप्ताह के दौरान बारिश का पूर्वानुमान अलीपुर मौसम विभाग ने लगाया है जिसके अनुसार, दुर्गा पूजा के सप्ताह के दौरान बंगाल के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होगी. विभाग के अनुसार, अभी दक्षिण बंगाल में मौसम में थोड़ा सुधार होगा. बारिश में कुछ कमी आएगी जो पिछले दिनों से जारी थी. विभाग ने कहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह यानी मंगलवार, 1 अक्टूबर से बारिश बढ़ जाएगी.
Monsoon in West Bengal: मानसून पश्चिम बंगाल से कब विदाई लेगा?
अलीपुर मौसम विभाग ने पूजा के दौरान पर बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है लेकिन विभाग ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया कि मानसून पश्चिम बंगाल से कब विदाई लेगा. राजस्थान से मानसून ने विदाई ले ली है.