Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा, “शिलांग पुलिस आज शाडोरा आई थी. वे बलवीर अहिरवार नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ इंदौर ले गए. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जिस फ्लैट में रुकी थी, बलवीर अहिरवार वहां चौकीदारी और बढ़ई का काम करता था. उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया है. उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”
बैग गायब करने का आरोप प्रॉपर्टी डीलर गायब
प्रॉपर्टी डीलर पर हत्याकांड की मुख्य आरोपी एवं राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का वह बैग गायब करने का आरोप है जो उसने इस वारदात के बाद शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था. इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था प्रॉपर्टी डीलर
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस की एसआईटी ने मध्यप्रदेश के देवास जिले के भोंरासा टोल गेट से सिलोम जेम्स नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जब वह शनिवार रात करीब आठ बजे भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था. वह प्रॉपर्टी डीलर है और उसने इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक बिल्डिंग किराये पर ली थी, जहां सोनम रुकी थी और घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान रखा था.’’ बाद में, एसआईटी ने शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक सुरक्षा गार्ड को उसके गांव से पकड़ा, जिसकी पहचान बल्ला अहिरवार के रूप में हुई. उसकी तैनाती इमारत में की गई थी.
सोनम अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी
राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था. सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि चार अन्य आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. सोनम अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी है.