Raja Raghuvanshi Murder : अचानक उठी सोनम रघुवंशी, कहा– मैंने किसी की हत्या नहीं की

Raja Raghuvanshi Murder : हनीमून मनाने के लिए मेघालय में आए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में लापता हो गए थे. इसके बाद दो जून को रघुवंशी शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला, जबकि उनकी पत्नी की तलाश जारी थी. सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया. इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए चौंकाने वाला दावा किया.

By Amitabh Kumar | June 10, 2025 7:01 AM
an image

Raja Raghuvanshi Murder : मेघालय में अपने हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम रघुवंशी ने बड़ा दावा किया है. मध्य प्रदेश की मूल निवासी सोनम ने दावा करके उत्तर प्रदेश पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था. यूपी पुलिस के अतिरिक्त डीजीपी अमिताभ यश ने सोनम रघुवंशी को “पुअर प्लानर” बताया. उन्होंने कहा कि उसने अपने पति की कथित हत्या के कुछ दिनों बाद खुद को पुलिस के सामने पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश की. आरोपी ने यह दावा इसलिए किया क्योंकि उसे पुलिस की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी नहीं थी.

नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया, सोनम का दावा

पुलिस ने सोमवार को सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें उसका प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल है. अमिताभ यश ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, “सोनम ने पुलिस के सामने खुद को पीड़ित के रूप में पेश किया और दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था. उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया, क्योंकि उसे पता था कि पुलिस अंततः उस तक पहुंच जाएगी. सोमवार को सुबह करीब 3 बजे उसने अपने परिवार को बताया कि वह गाजीपुर-वाराणसी रोड पर एक ढाबे पर है. उसके परिवार ने तुरंत मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सोनम की गिरफ्तारी हुई. उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और फिर वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया.”

मैंने किसी की हत्या नहीं की : सोनम

गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर में सोनम को सोमवार को अस्थायी रूप से रखा गया था. वहां के कर्मचारियों ने कहा कि उसने हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स से नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा, “दोपहर बाद जब वह जागी, तो उसने बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया था. उसने किसी की हत्या नहीं की.” सोनम और राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे. 2 जून को राजा की हत्या एक घाटी के पास पाई गई, लेकिन सोनम तब तक लापता रही जब तक कि वह सोमवार को रहस्यमय तरीके से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नहीं मिल गई.

प्रेम प्रसंग के कारण ही हत्या की गई

मेघालय पुलिस ने संकेत दिया है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही हत्या की गई होगी. उन्होंने कहा कि राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद ही सोनम ने सरेंडर किया. यूपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोनम ने सोचा था कि अगर वह पीड़ित बनकर न्याय से बच जाएगी तो वह बच जाएगी. उन्होंने कहा, “सोनम का प्लान बहुत ही खराब था. उसे पुलिस प्रक्रियाओं का ज्ञान नहीं था और उसने सोचा कि वह पीड़ित बनकर बच सकती है, लेकिन वह असफल रही.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version