151 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
भाषा इनपुट से साभार
चुनाव को लेकर आयोग सख्त
एक तरफ राजस्थान में चुनाव को लेकर सियासी दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. तो वहीं, पांच राज्यों में होने जा विधानसभा चुनावों के को लेकर चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग ने कहा है कि सात नवंबर सुबह सात बजे से लेकर 30 नवंबर शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल करने, उसके प्रकाशन और प्रचार पर पाबंदी लगी रहेगी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में, सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में क्रमश: सात नवंबर, 17 नवंबर, 25 नवंबर और 30 नवंबर को मतदान होगा.
चुनावी कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति, जो इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है. आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और नगालैंड में विधानसभा उपचुनाव को लेकर 7 नवंबर, 2023 को सुबह सात बजे से लेकर 30 नवंबर 2023 शाम साढ़े छह बजे के बीच की अवधि को उस अवधि के रूप में अधिसूचित किया, जिस दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम से एग्जिट पोल करना, उसका प्रकाशन या प्रचार करना निषिद्ध रहेगा.
भाषा इनपुट से साभार
Also Read: अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह, बोले पीएम मोदी- ‘नए संकल्प का कर रहे हैं शुभारंभ’