Rajasthan: अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 50 बीमार

Rajasthan: राजस्थान में मधुमक्खियों का आतंक देखा जा रहा है. मधुमक्खियों के काटने से 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए और अस्पताल भी भर्ती हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 17, 2025 8:54 PM
an image

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे करीब 50 लोग बीमार हो गये. आमेर क्षेत्र के थाना प्रभारी अंतिम शर्मा ने बताया कि पीली की तलाई में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे करीब 50 लोग प्रभावित हुए.

क्यों मधुमक्खियों ने किया हमला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुखाग्नि के दौरान आग की तपन से छत्ते से निकली मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने करीब 50 लोगों को काट लिया. इन लोगों को नजदीकी प्राथमिक उपचार केन्द्र पर ले जाया गया जहां से कुछ लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version