सामूहिक प्रयासों के बल पर लोगों से नए जनादेश की मांग
जयराम रमेश ने आगे अपने बयान में कुछ ही दिनों पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर भी बात की. उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा की तारीफ की और इसे एक सफलता बताया. मुद्दे पर बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि- राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा राज्य में पार्टी संगठन के समर्पण और दृढ़ संकल्प से संभव हुई एक उत्कृष्ट सफलता थी. बाद के वर्ष में, कांग्रेस इन ऐतिहासिक उपलब्धियों और हमारे संगठन के सामूहिक प्रयासों के बल पर लोगों से नए जनादेश की मांग करेगी.
राजस्थान सरकार के खिलाफ पायलट का अनशन
राजस्थान सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 अप्रैल को एक दिवसीय अनशन पर बैठने वाले हैं. सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार पर बात करते हुए बताया कि- पिछली वसुंधरा सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच के लिए ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर मैं 11 अप्रैल को अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिन का धरना और अनशन का प्रदर्शन करूंगा. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- पिछली वसुंधरा सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार के जांच की मेरी मांग है. उन्होंने आगे बताया कि छह महीने बाद राज्य में चुनाव होने वाले हैं.
सचिन पायलट ने सीएम को लिखी चिट्ठी
सचिन पायलट ने अनशन के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि- यह अनशन एक दिवसीय होगा और मैंने इससे संबंधित सूचना प्रशासन को भी दे दी है. इस मामले में मैंने सीएम को कई चिट्ठियां लिखीं हैं लेकिन, किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गयी है. जनता को यह मैसेज देना जरूरी है कि यह कांग्रेस और बीजेपी में मिलीभगत नहीं है. पायलट ने आगे बताया कि मैंने कांग्रेस आलाकमान को जो सुझाव दिए, राहुल गांधी को सुझाव दिए, उनमें ये एक यह भी था.