Home Badi Khabar Rajasthan Panchayat Chunav: राजस्थान के 21 जिलों में वोटिंग खत्म, कोरोना संकट के बावजूद दिखा मतदाताओं का उत्साह

Rajasthan Panchayat Chunav: राजस्थान के 21 जिलों में वोटिंग खत्म, कोरोना संकट के बावजूद दिखा मतदाताओं का उत्साह

0
Jammu: Voters show their fingers marked with indelible ink after casting their votes during the second phase of the District Development Council (DDC) election at Meen Sarkar Sambha in Jammu, Tuesday, Dec. 1, 2020. (PTI Photo)  (PTI01-12-2020_000014B)

Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान के 21 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को संपन्न हो गई. सुबह 7.30 से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. कोरोना संकट को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए हर स्तर की सुविधा मौजूद थी. आयोग के कोरोना संक्रमण फ्री वोटिंग के निर्देश को देखते हुए खास व्यवस्था भी की गई थी. सारी कोशिश मतदाताओं को सुरक्षा देने की थी.

Also Read: गांव-घर से लेकर शहर, UP में पंचायत चुनावों की चर्चा जोरों पर, संभावित कैंडिडेट्स के बीच जारी पोस्टर वार
मतदान में 40,000 ईवीएम का इस्तेमाल 

प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, जालौर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, झुंझुनूं, नागौर, पाली और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग हुई. इसमें एक हजार से ज्यादा सदस्यों और संबंधित जिला परिषद सदस्यों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. तीसरे चरण में करीब 20,000 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया. 21 जिलों में मतदान कराने के लिए 40,000 से ज्यादा चुनाव कर्मियों को लगाया गया था.

Also Read: SIT की 3,100 पन्नों की रिपोर्ट पेश, विकास दुबे के करोड़ों की संपत्ति का जिक्र, ED से जांच कराने की सिफारिश
तीसरे चरण के लिए 7,000 से ज्यादा केंद्र 

तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 7,964 मतदान केंद्र बनाए गए थे. तीसरे चरण के लिए 57.09 लाख मतदाता रहे. अब, आठ दिसंबर को मतदान का रिजल्ट निकलेगा. बड़ी बात यह है कि कोरोना संकट में राजस्थान में चुनाव को लेकर खास सतर्कता बरती गई थी. चुनाव के दौरान राज्य के 40 विधायकों के कोरोना संक्रमित होने की खबर भी सामने आई. तीसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान की पुष्टि हुई है.

Posted : Abhishek.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version