Rajasthan news : राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी कलह अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गहलोत सरकार की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है. राजनीतिक रशाकसी के बीच वायरल टेप पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ अब बीजेपी मोर्चा खोलने की तैयारी में है. बीजेपी इस मामले में अब विधानसभा में सरकार को घेरेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्र में विपक्षी बीजेपी ने टेप कांड को लेकर भी सवाल पूछा है, जिसका जवाब राज्य के गृह मंत्रालय को देना होगा. बता दें कि कथित ऑडियो टेप में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम आया था. हालांकि इस मामले को बाद में स्पेशल ग्रुप(एसओजी) ने बंद कर दिया था.
एसओजी ने कोर्ट में दायर किया था हलफनामा- सरकार गिराने की साजिश को लेकर जांच के लिए बनाई गई एसओजी की टीम ने बीते दिनों हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. एसओजी ने अपने हलफनामे में कहा था कि इस पूरे प्रकरण में अब तक ओकी ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसके कारण इस मामले को बंद करने का अनुमति दी जाए.
गृह मंत्रालय ने किया था जवाब तलब– इससे पहले, गृह मंत्रालय ने फोन टेप मामले में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव से जवाब देने को कहा था. इंडिया टुडे के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पूरे मामले पर पूछा था कि किन-किन लोगों को फोन टैप किए गए और इसका मकसद क्या था?
गहलोत ने विधानसभा में किया था खंडन- वहीं फोन टेप का आरोप लगने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में खंडन किया था. गहलोत ने विश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था, ‘हमारी सरकार किसी का कोई फोन टेप नहीं करता है. हम जिस चीज का विरोध करते हैं, वो काम क्यों करेंगे?’
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी