Rajasthan Rain Alert : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, राजस्थान में होगी जोरदार बारिश

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के कई इलाकों में आंधी एवं बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

By Amitabh Kumar | June 1, 2025 12:39 PM
an image

Rajasthan Rain Alert  : पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से आंधी चलने एवं बारिश होने का अनुमान है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, दो जून यानी सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने का अनुमान है. इसके कारण दो से चार जून तक कई इलाकों में बादल गरजने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है.

मौसम केंद्र ने बताया कि अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि रविवार सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा कामां (भरतपुर) में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में (44.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

18 जून तक राजस्थान में पहुंचेगा मानूसन

राजस्थान में मौसम ने करवट ली है. मानसून के 18 जून तक पहुंचने की संभावना है, लेकिन उससे पहले ही आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. राजस्थान के अधिकतर जिलों में 2 से 4 जून तक तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. 2 जून को 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. केवल सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और पाली में बारिश कम देखने को मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version