Rajasthan Weather: राजस्थान में लू, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, 18 अप्रैल तक नहीं मिलेगी राहत

Rajasthan Weather: देशभर में आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में तेज बारिश हो रही है. राजस्थान की बात करें, तो यहां 18 अप्रैल तक बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया गया है.

By ArbindKumar Mishra | April 13, 2025 6:58 PM

Rajasthan Weather: राजस्थान में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ अनेक भागों में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का नया दौर शुरू होगा और प्रदेश के कुछ हिस्सों में 15-16 अप्रैल को लू चलने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में लू, कहीं-कहीं तीव्र लू चलने की प्रबल संभावना है. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है.

17 और 18 अप्रैल को राजस्थान में आंधी-तूफान और मेघगर्जन की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी आने की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान सवाईमाधोपुर के बामनवास में सर्वाधिक 16.0 मिलीमीटर (मिनी) बारिश दर्ज की गई जबकि गंगापुर, बौंली और सांभर में 10-10 मिमी, चाकसू में छह मिमी व जयपुर हवाई अड्डे पर 1.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version