Rajasthan Weather : राजस्थान के इन इलाकों में 20 और 21 मई को होगी बारिश, IMD का आया अलर्ट

Rajasthan Weather : राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. पिलानी में पारा 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ भागों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

By Amitabh Kumar | May 20, 2025 9:07 AM
an image

Rajasthan Weather : राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सोमवार को पिलानी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिन बीकानेर एवं जोधपुर संभागों एवं शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में ‘लू’ का दौर जारी रह सकता है.

बीकानेर एवं जयपुर संभागों में कहीं-कहीं वार्म नाइट की भी संभावना है. जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है.

कहीं-कहीं बारिश के आसार

इसी तरह उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन होने, हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.

ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक

मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार सोमवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है. केंद्र के मुताबिक इसके अलावा अधिकतम तापमान चुरू में 46.0 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.1 डिग्री, गंगानगर में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, झुंझुनू में 43.3 डिग्री, फतेहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा.

राजस्थान में सुबह से ही शुरू हो जाती है गर्मी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में सुबह से ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है जिससे देर शाम तक राहत नहीं मिलती. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग घरों में ही बंद रहने को मजबूर से हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version