Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों में हुई छुट्टी

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. भरतपुर, कोटा और उदयपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि जयपुर, अजमेर और जोधपुर में भारी बारिश होने की आशंका है.

By Anjali Pandey | July 29, 2025 1:18 PM
an image

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश की वजह से मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मानसून के इस रूप से राजस्थान बहुत प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. कई जिलों में भारी बारिश की वजह से 28 और 29 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, जिसमें बारां, अंता, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं.

अंधड़ के साथ होगी भारी बारिश

राजस्थान के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. कम दबाव का क्षेत्र बन जाने की वजह से कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारां, भरतपुर, झालावाड़, करौली में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट है. जिलों में जारी किए गए अलर्ट में भारी बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है.

कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर, कोटा और उदयपुर में सबसे ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, जोधपुर और अजमेर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. रविवार को बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 136 मिमी की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version