इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेहद करीबी सैम पित्रोदा ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिलचस्प कहानी शेयर की. उन्होंने बताया, एक बार जब राजीव गांधी लगातार 5 हजार लोगों से हाथ मिलाए थे, तो उनकी हथेलियों से खून बहने लगा था.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में पित्रोदा ने सुनाई कहानी
सैम पित्रोदा ने राजीव गांधी से जुड़ी दिलचस्प कहानी राहुल गांधी की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में सुनाई. दरअसल एक यूट्यूब न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में पित्रोदा ने बताया, राजीव गांधी को भी जमीनी स्तर पर लोगों से मिलने की उत्सुकता थी. उन्होंने कहा, मुझे याद है कि एक बार मैं और मेरी पत्नी राजीव गांधी से मिलने गए थे. हमने देखा कि उनके हाथों से खून बह रहा था. पित्रोदा ने आगे बताया कि जब उन्होंने राजीव गांधी से इस बारे में उन्होंने पूछा तो, पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया, कम से कम 5,000 लोगों से हाथ मिलाया है. मैं जहां भी गया, मुझे हाथ मिलाना पड़ा.
राजीव गांधी ने ग्रामीणों से मिलाया था हाथ: पित्रोदा
सैम पित्रोदा ने अपने साक्षात्कार में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने जिनसे हाथ मिलाया था, वे ग्रामीण थे, उनकी त्वचा बहुत खुरदरी थी. क्योंकि वे कड़ी मेहनत करते थे. उन्होंने अपने हाथ दिखाते हुए कहा, हमारे हाथ इतने सख्त नहीं हैं क्योंकि हम शारीरिक मेहनत नहीं करते हैं.
Also Read: ‘2024 लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगी बीजेपी’, दिग्गज कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने ऐसा क्यों कहा
बीजेपी ने उड़ाया मजाक
सैम पित्रोदा के राजीव गांधी को लेकर सुनाई गई कहानी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस का जमकर मजाक उड़ाया. आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने पित्रोदा के वीडियो को एक्स पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, Antiques of Gandhi family. साथ ही उन्होंने पित्रोदा के बयान को भी लिखा.
Antiques of Gandhi family –
Sam Pitroda – राजीव गांधी के हाथ से खून निकल रहा था
मैंने पूछा क्या हुआ?
राजीव गांधी बोले कि आज मैने बहुत सारे गांव के लोगों से हाथ मिलाया। pic.twitter.com/dmsGaNazUg
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) January 10, 2024
14 जनवरी से राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस शुरू करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत
14 जनवरी को राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करने वाली है. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारियों की जा रही हैं. इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा पार्टी टू बताया जा रहा है. इसबार राहुल गांधी अपनी यात्रा हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से शुरू करेंगे.
337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत बसों और पैदल मार्च के जरिए 6,713 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। यात्रा 66 दिनों में 110 जिलों, 100 लोकसभा सीट और 337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, इसका समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी