लता मंगेशकर के सम्मान में आज एक घंटे स्थगित रहेगी राज्यसभा की कार्यवाही, पाकिस्तान में भी शोक

जानकारी के अनुसार राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. सभापति सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक जतायेंगे, उसके बाद उन्हें मौन रहकर श्रद्धांजलि दी जायेगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 6:44 AM
an image

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर उनके सम्मान में आज राज्यसभा की कार्यवाही उन्हें श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद एक घंटे तक के लिए स्थगित रहेगी. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी ने राज्यसभा के सूत्रों के हवाले से दी है.

लता मंगेशकर को दी जायेगी श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. सभापति सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक जतायेंगे, उसके बाद उन्हें मौन रहकर श्रद्धांजलि दी जायेगी और फिर सभा की कार्यवाही एक घंटे यानी 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जायेगी.

राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि वेटरन सिंगर लता मंगेशकर की मौत आज सुबह हो गयी. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज शाम को हुआ. उनके सम्मान में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

महाराष्ट्र में आज अवकाश

महाराष्ट्र सरकार ने आज यानी सात फरवरी को लता मंगेशकर के निधन पर शोक में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है, वहीं बंगाल सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया.

पाकिस्तान में भी शोक

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर के निधन पर देश विदेश से शोक संदेश आये हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी लता मंगेशकर के निधन पर प्रतिक्रिया आयी. पाकिस्तानी नेताओं, कलाकारों, क्रिक्रेटरों और पत्रकारों ने मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे संगीत की दुनिया के लिए सबसे दुखद दिन बताया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्‌वीट कर अपनी संवेदना जतायी और उन्हें महाद्वीप की गायिका बताया.

Also Read: IndiaMART : यह कंपनी अब अपने कर्मचारियों को देगी वीकली सैलरी, कहा-फाइनेंशियल वेलनेस के लिए उठाया कदम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version