प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक दिन शेष है, लेकिन अयोध्या पूरी तरह से रामभक्ति में डूब गयी है. देश में हर ओर ‘सीता राम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे गूंज रहे हैं. लोग इस पावन अवसर पर अपनी-अपनी दक्षता का परिचय दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस क्रम में एक नाम सामने आया है जिसकी चर्चा करते लोग थक नहीं रहे हैं. दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने ऐसा कमाल किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्री राम की मूर्ति बना दी है जिसकी तारीफ लोग सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे है. श्री राम की मूर्ति के संबंध में मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने कहा कि इसे पूरा करने में मुझे 5 दिन लगे और इसकी ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है. यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है. मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार में दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि इस मूर्ति को श्री राम संग्रहालय में जगह मिले.
संबंधित खबर
और खबरें