Ram Mandir Ayodhya Wishes,Images: श्री रामचन्द्राय नम: गूंज रहा प्रभु राम का जयकारा, आप भी भेजें शुभकामनाएं.

Ram Mandir Ayodhya Wishes,Images: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश और दुनियाभर के भक्तों में उत्साह है रामभक्त इस मौके पर राम धुन में रमे हैं एक-दूसरे को खूब मैसेज भी भेज रहे हैं इस मौके पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और अपनों को भेजकर दे बधाई और शुभकामनाएं.

By Meenakshi Rai | January 22, 2024 12:03 AM
an image

हमारे रोम-रोम में बसने वाले राम

मैं तुमसे क्या मांगू

ओ जगत के स्वामी

ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू…

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी

मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे….

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

ना ही रुपया-पैसा लगता है

और ना ही कोई खर्चा लगता है.

राम का नाम जपिए क्योंकि

राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम जिसका नाम है,

    अयोध्या जिनका धाम है,

    ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम आपके जीवन में प्रकाश लायें

    राम आपके जीवन को सुंदर बनायें

    तेज कर अज्ञान का अंधकार

    आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • मन राम का मंदिर है,

    यहां उसे विराजे रखना,

    पाप का कोई भाग ना होगा,

    बस राम को थामे रखना

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • क्रोध को जिसने जीता है,

जिनकी भार्या सीता है जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के हैं

भ्राता जिनके चरणों में हैं

हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं

ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,

    सबके दिलों को सूरुर मिलता है,

    जो भी जाता है राम के द्वार,

    कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • जिनके मन में श्री राम हैं
    भाग्य में उसके बैकुंठधाम है
    उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
    संसार में उसका कल्याण है

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • ढोल नगाड़े बज रहे

    सब भगवा रंग में सज रहे

    सत्य की हुए विजय,

    सब खुशिया माना रहे

    मेरे राम आ रहे

    श्री राम आ रहे…

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • सजा दो घर को गुलशन सा,

    मेरे सरकार आये हैं,

    मेरे सरकार आये हैं,

    लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

    लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

    मेरे सरकार आये हैं,

    सजा दो घर को गूलशन सा,

    मेरे सरकार आये हैं।।

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • भगवान श्री राम तो हर घर में हैं

राम जी तो हर आंगन में हैं.

जो व्यक्ति अपने मन से रावण को निकाले

राम उसके ही मन में हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम

मेरी राम जी कह देना जय सियाराम

मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम

अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

श्री राम की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न-बाधाएं दूर होने के साथ-साथ मन शांत होता है इस पावन दिन प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आप सब भी भगवान श्री राम की आरती के साथ घर से ही उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं

॥दोहा॥

श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन

हरण भवभय दारुणं ।

नव कंज लोचन कंज मुख

कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥

कन्दर्प अगणित अमित छवि

नव नील नीरद सुन्दरं ।

पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि

नोमि जनक सुतावरं ॥२॥

भजु दीनबन्धु दिनेश दानव

दैत्य वंश निकन्दनं ।

रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल

चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥

शिर मुकुट कुंडल तिलक

चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।

आजानु भुज शर चाप धर

संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥

इति वदति तुलसीदास शंकर

शेष मुनि मन रंजनं ।

मम् हृदय कंज निवास कुरु

कामादि खलदल गंजनं ॥५॥

मन जाहि राच्यो मिलहि सो

वर सहज सुन्दर सांवरो ।

करुणा निधान सुजान शील

स्नेह जानत रावरो ॥६॥

एहि भांति गौरी असीस सुन सिय

सहित हिय हरषित अली।

तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि

मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥

॥सोरठा॥

जानी गौरी अनुकूल सिय

हिय हरषु न जाइ कहि ।

मंजुल मंगल मूल वाम

अङ्ग फरकन लगे।

तेरे मन में राम

तन में राम,

रोम रोम में राम रे,

राम सुमीर ले,

ध्यान लगा ले,

छोड़ जगत के काम रे.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

मेरी चौखट पे चल के आज

चारो धाम आये है

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है

कथा सबरी की जैसे

जुड़ गई मेरी कहानी से

ना रोको आज धोने दो

चरण आँखों के पानी से

बहुत खुश है मेरे आँसू

की प्रभु के काम आये है

बजाओ ढोल स्वागत में !

मेरे घर राम आये है !!

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों पर

    श्री राम जी की कृपा सदा बनी रहे

    उनका आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे

    यही हमारी दिल से कामना है.

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • तेरे मन में राम,
    तन में राम,
    रोम रोम में राम रे,
    राम सुमीर ले,
    ध्यान लगा ले,
    छोड़ जगत के काम रे.

    .राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम जिनका नाम है,
    अयोध्या जिनका धाम है।
    ऐसे रघुनंदन आपको,
    हमारा प्रणाम है।।

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले
    खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले

    जिनके मन में श्री राम हैं
    भाग्य में उसके बैकुंठधाम है
    उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
    संसार में उसका कल्याण है

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम की कृपा नव जीवन है,
    राम का नित वन्दन है,
    राम के आशीष से,
    मंगलमय तन-मन है

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम की कृपा नव जीवन है,
    राम का नित वन्दन है,
    राम के आशीष से,
    मंगलमय तन-मन है

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • मन राम का मंदिर है,
    यहां उसे विराजे रखना,
    पाप का कोई भाग ना होगा,
    बस राम को थामे रखना

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

  • राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
    राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
    तेज कर अज्ञान का अंधकार
    आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version