तो क्या इस बार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर बिछेगी यूपी चुनाव की बिसात! AAP का आरोप, 10 मिनट में नौ गुना बढ़ा जमीन का दाम

Ram Mandir Land Scam : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही राज्य की सियासत गरमाती जा रही है. इस बीच एक बार फिर राम मंदिर का मामला गर्म होता दिखाई दे रहा है. एक बार फिर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राजनीति के केंद्र में आ गया है. मंदिर ट्रस्ट पर जमीन खरीद के नाम पर पैसा घोटाला करने के आरोप लग रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 11:08 AM
an image

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही राज्य की सियासत गरमाती जा रही है. इस बीच एक बार फिर राम मंदिर का मामला गर्म होता दिखाई दे रहा है. एक बार फिर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राजनीति के केंद्र में आ गया है. मंदिर ट्रस्ट पर जमीन खरीद के नाम पर पैसा घोटाला करने के आरोप लग रहे हैं.

ट्रस्ट पर आरोप यह है कि ट्रस्ट मे दो करोड़ की कीमत वाली जमीन को 18 करोड़ में खरीदी है. यह खरीदारी महज 10 मिनट में हुई है. इसका मतलब जिस जमीन की कीमत 10 मिनट पहले दो करोड़ रुपये थी, उसी जमीन की कीमत 10 मिनट बाद 18 करोड़ रुपये हो गयी है. 10 मिनट में जमीन के दाम 9 गुना बढ़ गये.

अयोध्या मामला कोई नया मामला नही है. कई दशकों से यह देश की राजनीति के केंद्र में रहा है. ऐसे में जब यूपी में चुनाव होने वाले हैं ऐसे समय में यह मामला सामने आने के बाद फिर से ऐसा लग रहा है कि की चुनाव राम के नाम पर ही लड़ा जाने वाला है. हालांकि इस बार मंदिर नहीं ट्रस्ट मुद्दा है. ट्र्स्ट से ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि राम मंदिर के निर्माण से देश के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है ट्रस्ट को राम मंदिर निर्माण करने का जिम्मा मिला है.


Also Read: Ram Mandir News : ‘हे राम, ये कैसे दिन…राम के नाम पर चंदा लेकर घोटाला’, आप के बाद कांग्रेस हमलावर

आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट कर इस मुद्दे को लेकर ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने ट्वीट के साथ कुछ कागजात भी शेयर किये हैं. संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि, ट्रस्ट ने कहा “वहां ज़मीन महंगी है”. झूठ पकड़ा गया ज़मीन की मालियत 5 करोड़ 80 लाख है ये ज़मीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को 2 करोड़ में मिल जाती है तो पांच मी. बाद ट्रस्ट को 18.5 करोड़ में क्यों मिली? उन्होंने सवाल पूछा कि क्या 5.50 लाख रु प्रति सेकेंड ज़मीन महंगी हो सकती है? सिर्फ संजय सिंह ही नहीं पूर्व मंत्री विनय तिवारी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं और जांच की मांग की है.

इधर जब आरोप लगे तो ट्रस्ट की तरफ से भी सफाई दी गयी है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के के नेता चंपत राय ने आरोपों पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वास्तु के अनुसार मंदिर का निर्माण करने के लिए, साथ ही कहा कि मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर आस पास के मकानों की जमीन खरीदी जा रही है. उनके पुनर्वास के लिए जमीन की खीरादारी की जा रही है. चंपत राय ने कहा की ट्रस्ट ने जितनी भी जमीने खरीदी हैं वो बाजार भाव से कम में खरीदी है. लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर ट्रस्ट का मुद्दा बन सकती है. बीजेपी मंदिर निर्माण को भुनाना चाहेगी वहीं विपक्ष इससे पहले ही ऐसे मुद्दे ला रहा है जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

Also Read: Ram mandir के लिए ट्रस्ट ने खरीदी 7285 वर्ग फुट जमीन, जानिए कितनी पड़ी लागत

Posted By: Pawan Singh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version