रामनवमी की शोभायात्रा पर फेंके गए अंडे, महाराष्ट्र के पालघर में टेंशन
Ram Navami: महाराष्ट्र में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर अंडे फेंकने का मामला सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने सार्वजनिक परेशानी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अंडे फेंकने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
By Neha Kumari | April 7, 2025 12:58 PM
Ram Navami: महाराष्ट्र के पालघर में 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया गया था. जब बाइक रैली शुरू हुई, तभी अचानक उन पर उपद्रवियों ने इमारतों के ऊपर से अंडे की बौछार करना शुरू कर दिया. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू किया. साथ ही अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावना को क्षति पहुंचाने के जुर्म में केस दर्ज किया.
किस इलाके में हुई यह घटना?
इस बाइक रैली का आयोजन सकल हिंदू समाज समिति के द्वारा रामनवमी के मौके पर किया गया था. समिति के लोगों के अनुसार, यह शोभायात्रा 150 से अधिक बाइक, एक रथ, और टेपों के साथ व्रजेश्वर मंदिर, चिखलडोंगरी से निकली थी. जिसके बाद यह विरार के ग्लोबल सिटी स्थित पिंपलेश्वर मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी घटना हुई. जब रैली अपनी मंजिल पर पहुंची, तब कुछ बाइक सवार पास की गली से जाने लगे, तभी उन पर अंडों को फेंककर हमला करना शुरू कर दिया गया.
इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद बोलींज पुलिस ने शिकायत दर्ज की. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक परेशानी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के आधार पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही जनता से भी अपील की है कि वह शांति बनाए रखें.