Ratan Tata Death: रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल टाटा
ऐसा माना जा रहा है कि नोएल टाटा ही रतन टाटा की संपत्तियों के उत्तराधिकारी होंगे. नोएल टाटा की तीन संतानें हैं, जिनमें दो बेटी और एक बेटा है. बेटियों के नाम माया टाटा और लिया टाटा हैं, जबकि बेटा दूसरे नंबर पर है और उसका नाम नेविल टाटा है. ये सभी टाटा ग्रुप्स से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं. अब तक रतन टाटा की कोई वसीयत सामने नहीं आई है ऐसे में उनका पारिवारिक रिश्तेदार होने के नाते नोएल टाटा को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा है. अकूत संपत्ति होने के बावजूद रतन टाटा अपनी साधारण जीवनशैली और टाटा ट्रस्ट के जरिए धर्मार्थ कार्यों के लिए जाने जाते हैं.
Ratan Tata Death: नहीं रहे रतन टाटा, मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पूरे देश में शोक
Ratan Tata Death: नोएल टाटा प्रबल दावेदार
संभावित उत्तराधिकारियों में नोएल टाटा मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं. नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. यह पारिवारिक बंधन नोएल टाटा को टाटा की विरासत संभालने के लिए प्रमुख दावेदारों में एक बनाता है. उनके तीनों बच्चे भी बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं और किसी न किसी रूप में टाटा ग्रुप्स से जुड़े हुए है. कहा जाता है कि रतन टाटा का नोएल टाटा के साथ संबंध भी अच्छा था और सौतेले होने के बावजूद दोनों भाइयों के संबंध में कभी दरार की खबरें नहीं आई.
Ratan Tata Death: क्या करते हैं नोएल टाटा के बच्चे
नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी लीया टाटा ने स्पेन के मैड्रिड में IE बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह 2006 में ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस में सहायक बिक्री प्रबंधक के रूप में काम कर रही हैं. विभिन्न भूमिकाओं में प्रगति करते हुए वह द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) में उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं. छोटी बेटी माया टाटा ने टाटा कैपिटल में समूह की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी में विश्लेषक के रूप में अपना करियर शुरू किया, जबकि उनके भाई नेविल टाटा ने ट्रेंट में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की, जो उनके पिता द्वारा बनाई गई रिटेल सीरीज है.