सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा Rawan Dance, एक से बढ़कर एक आ रहे कमेंट

रावण के वेश में इस शख्स के अद्भुत डांस जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स के कुछ कमेंट हम आज आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं.

By Pritish Sahay | October 7, 2022 11:18 PM
an image

दुर्गा पूजा विजयादशमी का उत्सव रावण दहन के साथ खत्म हो जाता है. कार्यक्रम में बुराई का प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद को जलाया जाता है. इस बीच रावण के गेटअप में एक शख्स का डांस सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सड़क में वो हरियाणवी गाने पर जमकर डांस कर रहा है. एक यूजर ने लिखा की, भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल. इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ.

रावण के वेश में इस शख्स के अद्भुत डांस जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स के कुछ कमेंट हम आज आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कल दशहरा पर जलने से बच गया तो आज खुशी से झूमकर डांस कर रहे हैं रावन महाराज

रावण के वेश में इस शख्स का डांस शोसल मीडिया में धूम मचा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि घनघोर बारिश के कारण रावण नहीं जलाएं गए जिसकी खुशी में रावण का मंदोदरी संग बेहतरीन डांस.

एक यूजर ने यह पोस्ट डालते हुए लिखा है रावण डांस.

इस वीडयो को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और एक से बढ़कर एक कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि रावण द्वारा किया गया शानदार डांस.

प्रस्तुत है रावण का शानदार डांस और उनका सहयोग करती है उनकी पत्नी मंदोदरी.

इन्द्र देव हुए प्रसन्न तो रावण ने किया गजब का डांस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version