सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा Rawan Dance, एक से बढ़कर एक आ रहे कमेंट
रावण के वेश में इस शख्स के अद्भुत डांस जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स के कुछ कमेंट हम आज आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं.
By Pritish Sahay | October 7, 2022 11:18 PM
दुर्गा पूजा विजयादशमी का उत्सव रावण दहन के साथ खत्म हो जाता है. कार्यक्रम में बुराई का प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद को जलाया जाता है. इस बीच रावण के गेटअप में एक शख्स का डांस सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सड़क में वो हरियाणवी गाने पर जमकर डांस कर रहा है. एक यूजर ने लिखा की, भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल. इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ.
रावण के वेश में इस शख्स के अद्भुत डांस जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स के कुछ कमेंट हम आज आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कल दशहरा पर जलने से बच गया तो आज खुशी से झूमकर डांस कर रहे हैं रावन महाराज
रावण के वेश में इस शख्स का डांस शोसल मीडिया में धूम मचा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि घनघोर बारिश के कारण रावण नहीं जलाएं गए जिसकी खुशी में रावण का मंदोदरी संग बेहतरीन डांस.