सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर उठी हवा ड्रग्स की ओर घूम गयी है. और इसे लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंटा नजर आ रहा है. मंगलवार को सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता.
जया बच्चन के बयान के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनसे ये उम्मीद नहीं थी. रवि किशन ने मामले को लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा-
नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान ?
चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान ||
बॉलीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय।
सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय।।
वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप।
मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।।
नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान ?।
चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान ||बालीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय।
सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय।।वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप।
मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।।— Ravi Kishan (@ravikishann) September 15, 2020
जया जी से ये उम्मीद मुझे नहीं थी : जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने मंगलवार को कहा कि मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी… मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं. उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है… आगे उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना… जितनी फिल्म इंडस्ट्री जया बच्चन की है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए….
कंगना ने दी कड़ी प्रतिक्रिया : मंगलवार को राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया, वही इसे गटर कह रहे हैं, तो वह इससे असहमत हैं. जया के इस बयान पर कंगना ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जो बयान दिया उसमें जया की बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक का नाम भी शामिल कर लिया. कंगना ने जया से सीधे तौर पर पूछा कि अगर अभिषेक भी फंदे से झूले होते, तो भी आप यही कहतीं ?
जया की तारीफ: इन सबके बीच शिवसेना ने जया बच्चन की तारीफ की है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि जया बच्चन अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी