Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमला मामले में बड़ी सफलता, आतंकवादियों की मदद करने वाला गिरफ्तार
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमला मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आतंकवादियों को मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
By ArbindKumar Mishra | June 19, 2024 7:08 PM
Reasi Terror Attack: SSP मोहिता शर्मा ने कहा, 9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, जिसकी उम्र 45 वर्ष है, को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है. खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की.
#WATCH | J&K: On the Reasi terror attack, SSP Reasi Mohita Sharma says, "A major breakthrough has been achieved in the case pertaining to the terrorist attack on the pilgrim bus which was coming from Shiv Khori on 9th June. In this, one terror associate, namely Hakam, age 45… pic.twitter.com/Yocc6sH9Sk
6000 रुपये लेकर आतंकवादियों को अपने घर देता था पनाह
रियासी पुलिस ने आतंकी हमले के मामले में हकीमदीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वह आतंकियों के लिए गाइड का काम करता था और 6000 रुपये में उन्हें पनाह देता था.
J&K's Reasi Police has arrested one Hakimdeen in Reasi terror attack case. As per the police, he worked for the terrorists as guide and gave them shelter for Rs 6000. pic.twitter.com/WBcNwuJ0mz
गिरफ्तार शख्स ने माना, उसने आतंकवादियों की मदद की थी
रियासी आतंकी हमले पर एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, हकीमदीन ने कबूल किया है कि उसने आतंकियों को गाइड के तौर पर मदद की और उन्हें पनाहगाह दिलाने में भी मदद की. उसने यह भी कहा कि वह हमले वाली जगह पर मौजूद था और उसने गोलियों की आवाज भी सुनी थी. हमले के बाद वह आतंकियों को इलाके से बाहर ले गया. अलग-अलग मौकों पर आतंकी उसके घर आए. घटना से एक दिन पहले आतंकी उसके घर पर रुके थे. उसने तीन आतंकियों के बारे में बताया. घटनास्थल की रेकी के दौरान उसने यह सुनिश्चित किया कि कोई सीसीटीवी उसे या आतंकियों को कैद न कर सके. आतंकियों ने इस मदद के लिए उसे 6000 रुपए दिए थे.
रियासी में 9 जून को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर किया था हमला
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. इस घटना में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे.