स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में चूक, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Red Fort: चार अगस्त को 5 बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों ने जबरन लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश की. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से बांग्लादेश के कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.इसके साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए किए गए सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान डमी बम का पता नहीं लगा पाने के कारण 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
By Neha Kumari | August 5, 2025 9:31 AM
Red Fort: सोमवार को पांच बांग्लादेशी नागरिकों को जबरन लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश करते हुए सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई गई है. पुलिस को इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी बांग्लादेशी अवैध प्रवासी हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस आने में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. जिसे लेकर लाल किला परिसर की सुरक्षा को लेकर बहुस्तरीय कार्य चल रहा है. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता करने के लिए कई तरह के मॉक ड्रिल भी किए गए हैं. हर साल 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. इस कारण से महीने के शुरूआत से ही लाल किले की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया
इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए की गई सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान बड़ी चूक की खबर सामने आई थी. इसके लिए 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था. जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम सुरक्षा की जांच करने के लिए सिविल ड्रेस में लाल किला आई थी. उन्होंने अपने बैग में डमी बम रखा था. लेकिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद वह लाल किला में प्रवेश करने में कामयाब हुए. जिसके बाद 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया.