CM रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले में लगेंगे 23 पंखे, 14 AC और 5 टीवी, जानिए क्या है खास

Rekha Gupta Alloted Government Bungalow: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सिविल लाइंस स्थित राज निवास मार्ग पर दो सरकारी बंगले आवंटित किए गए हैं. बंगला नंबर 1 में वह खुद रहेंगी, जबकि बंगला नंबर 2 को कैंप ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल बंगला नंबर 1 के रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है.

By Ayush Raj Dwivedi | July 2, 2025 1:56 PM
an image

Rekha Gupta Alloted Government Bungalow: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए सिविल लाइंस स्थित राज निवास मार्ग पर आवंटित सरकारी बंगले का रेनोवेशन कार्य तेजी से चल रहा है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इसके लिए करीब 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है. जिसमें एसी, टीवी, सीसीटीवी कैमरे, झूमर, वॉशिंग मशीन और स्मार्ट फैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद शामिल है.

बंगला नंबर 1 में रहेंगी खुद, नंबर 2 बनेगा कैंप ऑफिस

रेखा गुप्ता को हाल ही में बंगला नंबर 1 और नंबर 2 आवंटित किए गए हैं. बंगला नंबर 1 में वह स्वयं निवास करेंगी, जबकि बंगला नंबर 2 को मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बनाया जाएगा. फिलहाल टेंडर बंगला नंबर 1 के लिए जारी किया गया है.

जानिए क्या-क्या शामिल है टेंडर में

  • 5 टीवी की लागत: ₹9.3 लाख
  • 14 एसी: ₹7.7 लाख
  • 14 सीसीटीवी कैमरे: ₹5.74 लाख
  • UPS सिस्टम: ₹2 लाख
  • 23 रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन: ₹1.8 लाख
  • OTG (ओवन टोस्ट ग्रिल): ₹85,000
  • ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन: ₹77,000
  • डिशवॉशर: ₹60,000
  • गैस चूल्हा: ₹63,000
  • माइक्रोवेव: ₹32,000
  • 6 गीजर: ₹91,000
  • लाइटिंग (लैंप, वॉल लाइट, झूमर आदि): ₹6.03 लाख

कब खुलेगा टेंडर और कब होगा काम पूरा?

यह टेंडर 4 जुलाई 2025 को खुलेगा और इसके बाद अगले 60 दिनों के भीतर रेनोवेशन कार्य पूरा किया जाएगा. तब तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित अपने वर्तमान आवास में ही रहेंगी.

टाइप-7 बंगला मिलेगा सीएम को

गौरतलब है कि बीजेपी ने यह स्पष्ट किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल किए गए फ्लैग स्टाफ बंगले में रेखा गुप्ता नहीं रहेंगी. उन्हें 100 दिन बाद टाइप-7 कैटेगरी का बंगला आवंटित किया गया है, जो राजधानी के राज निवास मार्ग स्थित प्लॉट नंबर 8 पर है. पहले यह बंगला उपराज्यपाल सचिवालय के तौर पर प्रयोग में लाया जाता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version