हल्की बारिश के बीच सुबह-सुबह पत्नी के साथ कुछ यूं अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, देखें तस्वीर

G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. यहां सभी विदेशी मेहमान दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे है. इस बीच सुबह-सुबह पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर ऋषि सुनक पहुंचे जिसकी तस्वीर सामने आई है.

By Amitabh Kumar | September 10, 2023 10:59 AM
an image

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में है. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वे यहां पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे. उन्होंने यहां स्वामी नारायण का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की जिसकी तस्वीर सामने आई है.

दिल्ली में हल्की बारिश के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. तस्वीर में वे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये.

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आये हैं. वह (सुनक) रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी की गई थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिये गये थे, और जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.

मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी स्थान पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. नयी दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच तेजी से की जा रही है.

दिल्ली में हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी है. इस बीच हल्की बारिश के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. तस्वीर में सुनक अपनी पत्नी के साथ छाता लिये नजर आ आये.

हल्की बारिश के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. दोनों ने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version